प्रस्तुत ग्रन्थ में उपनिषदों की महत्ता को दृष्टि में रखते हुये जन सामान्य के लिए उपनिषदों के गूढ़ रहस्यों को प्रकट करने के उद्देश्य से ईशादि प्रमुख ग्यारह उपनिषदों के मूल मन्त्रों की प्रथम बार सरल हिन्दी व्याख्या प्रस्तुत की गई है। आशा है कि आचार्यों, विद्वानों के अतिरिक्त सामान्य जिज्ञासु भी इस व्याख्या से अत्यन्त लाभान्वित होंगे।
Look Inside the Book/ Index:
Reviews
There are no reviews yet.